Hathras News: अतिक्रमण पर चली जेसीबी, चारागाह और पौधरोपण की 28 बीघा जमीन कराई कब्जा
हाथरस में सहपऊ क्षेत्र के गांव महरारा में चारागाह और पौधरोपण की 12 बीघा जमीन पर हुए अवैध कब्जे को 8 जनवरी को हटाया गया। सीडीओ ने सादाबाद एसडीएम को इस जमीन को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए थे। 8 जनवरी दोपहर बाद तहसीलदार हेमंत कुमार के साथ क्षेत्रीय लेखपालों की टीम ने 28 बीघा जमीन की पैमाइश कराई। इसके बाद जेसीबी चलाकर चहारदीवारी कराई गई। इस दौरान पुलिस टीम और ग्रामीण मौजूद रहे। तहसीलदार हेमंत कुमार ने बताया कि खाली कराई गई जमीन के निकट ही गो आश्रय स्थल और जल निगम की टंकी है। करीब 12 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया गया था, जिसे मुक्त करा लिया गया है। गौर हो कि तीन दिन पूर्व सीडीओ पीएन दीक्षित ने उक्त गांव स्थित गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया था। गोवंश आश्रय स्थल में गोवंशों के लिए हरा चारा नहीं मिलने पर उन्होंने प्रधान अशोक कुमार से जानकारी ली थी। प्रधान ने सीडीओ को बताया कि गोवंश आश्रय स्थल के साथ ही कुछ चारागाह की जमीन है, लेकिन इस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। वह उस जमीन पर खेती करते हैं। प्रार्थना पत्र दिए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
#CityStates #Hathras #KabjaMukt #PastureAndPlantation #HathrasNews #SahpauHathras #MahraraHathras #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:00 IST
Hathras News: अतिक्रमण पर चली जेसीबी, चारागाह और पौधरोपण की 28 बीघा जमीन कराई कब्जा #CityStates #Hathras #KabjaMukt #PastureAndPlantation #HathrasNews #SahpauHathras #MahraraHathras #VaranasiLiveNews
