Hamirpur (Himachal) News: नौ परीक्षा केंद्रों में 2732 विद्यार्थियों ने दी नवोदय की प्रवेश परीक्षा
दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गयापरीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा जवाहर नवोदय में पढ़ाई का मौकासंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए शनिवार को नौ परीक्षा केंद्रों में परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए स्कूल की ओर से 3331 विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड जारी हुए थे। इनमें से 2732 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 599 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा का आयोजन सुबह 11:00 से 1:30 बजे तक हुआ। विद्यार्थी अभिभावकों के साथ एक घंटा पहले ही परीक्षा केंद्रों में पहुंच गए थे ताकि परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। विद्यार्थियों ने सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा दी। दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। विद्यार्थियों की परीक्षा 11:00 से दोपहर 2:00 बजे पूर्ण हुई। जवाहर नवोदय विद्यालय और प्रारंभिक शिक्षा की ओर से जिले के छह शिक्षा खंडों में सुजानपुर बाल स्कूल, कन्या स्कूल नादौन, गलोड़, बाल स्कूल हमीरपुर, टौणी देवी, बिझड़ी, बणी, भोरंज और भरेड़ी वरिष्ठ स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों के लिए पानी की उचित व्यवस्था की गई ताकि अभिभावकों को भी परेशानी न हो। प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक कमल किशोर भारती ने कहा कि परीक्षा का सफलता पूर्व संचालन किया गया है।बाक्स: परीक्षा केंद्रकुलउपस्थितअनुपस्थित सुजानपुर 33827662कन्या नादौन36228379गलोड़ 36130160बाल हमीरपुर39130883टौणी देवी391281110बिझड़ी 40037228बणी 40033565भोरंज 34429846भरेड़ी 34427866कुल33312732599
#2732StudentsAppearedForNavodayaEntranceExamInNineExaminationCentres. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 18:59 IST
Hamirpur (Himachal) News: नौ परीक्षा केंद्रों में 2732 विद्यार्थियों ने दी नवोदय की प्रवेश परीक्षा #2732StudentsAppearedForNavodayaEntranceExamInNineExaminationCentres. #VaranasiLiveNews
