Bareilly: क्रिप्टो करेंसी व फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ 72 लाख ठगे, कंपनी के सीईओ समेत पांच पर रिपोर्ट
बरेली में जालसाजों ने करीब 25 लोगों से क्रिप्टो करेंसी व फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर निवेश कराकर एक करोड़ 72 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों ने कैंट थाने में रिपोर्ट कराई है। आरोपी लखीमपुर खीरी और सीतापुर के निवासी हैं। कैंट थाना क्षेत्र के इचौरिया निवासी दुर्गेश चंद्र शर्मा ने कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार को बताया कि उनकी मुलाकात बॉमवीटिक फाउंडेशन बीमैक्स रियल्टी कंपनी के सीईओ जय प्रकाश, डायरेक्टर आशा देवी मौर्य से हुई थी। उन्होंने खुद को लखीमपुर खीरी के राजेपुर मितौली का निवासी बताया। आरोपियों ने दुर्गेश को लखनऊ बुलाकर कहा कि उनकी कंपनी क्रिप्टो करेंसी व फॉरेक्स ट्रेडिंग का काम करती है। 15 प्रतिशत तक ब्याज देने का दिया झांसा वह लोगों से धन का सुरक्षित निवेश कराते हैं और फायदे के तौर पर हर महीने सात से लेकर 15 प्रतिशत तक का ब्याज देते हैं। वह ठगों की बातों में आ गए। कई लोगों के साथ 13 अप्रैल 2025 को लखनऊ के आलमबाग स्थित एक होटल में पहुंच गए। वहां आरोपियों ने मीटिंग बुलाई थी। इसमें कई जिलों के लोग शामिल हुए। आरोप है कि जालसाजों ने करीब 25 लोगों से ठगों ने एक करोड़ 72 लाख रुपये हड़प लिए। कैंट थाना पुलिस ने सीईओ महिपाल मौर्य, डायरेक्टर आशा देवी मौर्य, फंड मैनेजर दयाशंकर मौर्य, निकिता मौर्य, सीतापुर निवासी देवेंद्र मौर्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
#CityStates #Bareilly #ForexTrading #Cryptocurrency #Fir #Fraud #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 14:47 IST
Bareilly: क्रिप्टो करेंसी व फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ 72 लाख ठगे, कंपनी के सीईओ समेत पांच पर रिपोर्ट #CityStates #Bareilly #ForexTrading #Cryptocurrency #Fir #Fraud #VaranasiLiveNews
