Firozabad News: फिरोजाबाद महोत्सव के लिए 25 लाख स्वीकृत..

फिरोजाबाद। प्रदेश के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने फिरोजाबाद जिले की स्थापना दिवस के मौके पर 27 जनवरी से पांच फरवरी तक आयोजित होने वाले फिरोजाबाद महोत्सव के लिए 25 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। इस धनराशि को टेंट सहित विभिन्न स्टाल आदि पर खर्च की जा सकेगी। शहर के पीडी जैन इंटर कॉलेज के मैदान में 27 जनवरी से पांच फरवरी तक चलने वाले फिरोजाबाद महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए 25 लाख रुपये का बजट दिया है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस धनराशि से सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिल्प मेला, युवा महोत्सव के साथ विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिले की पौराणिक, ऐतिहासिक, धार्मिक महत्व के स्थलों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

# #FirozabadNews #Rs25LakhApproved #FirozabadFestival #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: फिरोजाबाद महोत्सव के लिए 25 लाख स्वीकृत.. # #FirozabadNews #Rs25LakhApproved #FirozabadFestival #VaranasiLiveNews