Kushinagar News: तेज बुखार की चपेट में आए 25 बच्चे, एक बच्ची की मौत

संवाद न्यूज एजेंसीनेबुआ नौरंगिया। खड्डा ब्लाॅक के नौगावां गांव में बीस से अधिक बच्चे तेज बुखार की चपेट में आ गए हैं। इसमें इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो चुकी है। सोमवार को खड्डा सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गांव में पहुंची और शिविर लगाकर बीमार बच्चों को दवा दी। इसके अलावा आशा कार्यकर्ता को सीएचसी अधीक्षक ने फटकार लगाते हुए कहा कि इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई। इसके अलावा क्लोरीन की गोली का वितरण किया गया। डॉक्टरों की टीम ने लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी। बरवा रतनपुर के न्यू पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों को गांव में दस दिनों तक जाकर निगरानी करने का निर्देश दिया गया। वहीं बुखार से राहत न मिलने पर मेडिकल कॉलेज कुशीनगर में बच्चों का इलाज कराने की सलाह दी गई। बच्ची की मौत के बाद गांव वाले सहम गए हैं और सफाई की कराने की मांग की।नौगांवा गांव के 13 वर्षीय सुमन को कई दिनों से बुखार था। उसका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। इस दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। इसके अलावा गांव में तीन साल से 17 साल तक के 20 से अधिक बच्चे तेज बुखार से पीड़ित हैं। सोमवार को गांव में खड्डा सीएचसी के अधीक्षक डॉ. पारसनाथ गुप्ता के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गांव में पहुंची। बच्चों के घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की और दवा दी। घरों के आसपास फैली गंदगी की सफाई कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा क्लोरीन की गोली का वितरण किया। गांव वालों का आरोप है कि गांव में लगी पानी की टंकी अक्सर बंद रहती है। इसके चलते देसी नल का पानी पीना पड़ता है। गांव में सफाईकर्मी की तैनाती के बावजूद सड़क के किनारे व सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा है। गांव में कभी न तो एएनएम आती हंै और न ही आशा कार्यकर्ता। आशा कार्यकर्ता पर इसकी जानकारी नहीं देने पर नाराजगी जाहिर की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने से लोगों को राहत मिली, लेकिन गंदगी, दूषित पानी और अव्यवस्थित व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि स्थायी समाधान नहीं किया गया तो गांव के लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। गांव के रमतून (16), ज्योति (9), जोहरा (17), सफीना (12), अर्पिता (11), राजेंद्र (60), जिसान (3),अंश (5), शालिनी (16), साधना (14), वंदना (15) समेत 20 से अधिक बच्चे बुखार से पीड़ित हैं।

#KushinagarNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 23:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Kushinagar news



Kushinagar News: तेज बुखार की चपेट में आए 25 बच्चे, एक बच्ची की मौत #KushinagarNews #VaranasiLiveNews