Panipat News: प्वाइंट क्लेम का झांसा देकर खाते से निकाले 2.48 लाख

पानीपत। क्रेडिट कार्ड में 14 हजार प्वाइंट क्लेम का झांसा देकर साइबर ठगों ने मॉडल टाउन निवासी जितेंद्र के खाते से 2.48 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। कुछ संदिग्ध खातों को होल्ड कराया गया है।मॉडल टाउन के जितेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है। बीते 17 दिसंबर को उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताया। इसके बाद कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड में 14 हजार रिडीम प्वाइंट्स आए हुए हैं। यह प्वाइंट काफी समय से पेंडिंग है जिन्हें क्लेम कराना जरूरी है। उन्होंने कॉल करने वालों ने बैंककर्मी समझकर उसकी बातों पर विश्वास कर दिया। इसके बाद आरोपी ने उसे माई कार्ड्स न्यू वेबसाइट के बारे में बताया। जिसे उसने सर्च किया क्रेडिट कार्ड नंबर, क्रेडिट कार्ड में बैलेंस, सीवीवी नंबर व अन्य डिटेल भर दी। इसके तुरंत बाद ही उसके क्रेडिट कार्ड से 2.48 लाख रुपये निकल गए। पीड़ित ने तुरंत ही उसी नंबर पर कॉल किया तो वह नंबर बंद मिला। इसके बाद जितेंद्र ने साइबर क्राइम थाने में इसकी शिकायत दी। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर ली। पुलिस ने कुछ खातों को भी होल्ड कराया है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी अजय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

#2.48LakhWithdrawnFromAccountOnPretextOfPointClaim #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: प्वाइंट क्लेम का झांसा देकर खाते से निकाले 2.48 लाख #2.48LakhWithdrawnFromAccountOnPretextOfPointClaim #VaranasiLiveNews