EV Expo 2025: हल्की नहीं, अब ताकतवर ईवी का दौर, एल-3 से एल-5 की ओर शिफ्ट हो रहा बाजार

इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेक्टर में बड़ा बदलाव नजर आने लगा है। जो काम पहले एल-3 यानी हल्के ईवी से चल रहा था, वो अब एल-5 यानी ज्यादा ताकतवर और कमाई वाले ईवी संभाल रहे हैं। एल-3 छोटी दूरी और सीमित कमाई की गाड़ी थी, जबकि एल-5 भारी लोड, बेहतर माइलेज और ज्यादा आमदनी का जरिया बन रहे हैं। भारत मंडपम में लगे 23वें ईवी एक्सपो में इस बदलाव को देखा जा रहा है। बड़ी गाड़ियां, बेहतर माइलेज, बढ़ी गुणवत्ता और पैन इंडिया अप्रूवल होने के कारण एल-5 ईवी बाजार पर पूरी तरह हावी होने की ओर बढ़ रहा है। भारत मंडपम में 19, 20 और 21 दिसंबर तक चल रहे ईवी एक्सपो में पैन इंडिया स्तर पर ईवी नवाचार का बड़ा स्वरूप दिखाई दे रहा है। लास्ट माइल कनेक्टिविटी को 100 फीसदी ईवी में बदलने के लिए इसमें कई स्तरों पर प्रयोग किए गए हैं। करीब 95 फीसदी बाजार एल-5 सेगमेंट की ओर शिफ्ट होता नजर आ रहा है। ईवी की टॉप 20 कंपनियां ले रहीं हिस्सा एक्सपो में स्कूल बस, कार्गो व्हीकल, ऑटो, जनरल लोडर्स, मिनी ट्रक, एंबुलेंस, ई-रिक्शा, कार और बाइक तक एल-5 सेगमेंट में आ गए हैं। कंपनियों का दावा है कि एल-5 ईवी की क्वालिटी, माइलेज और लोड कैपेसिटी एल-3 की तुलना में कहीं बेहतर है। यही वजह है कि टॉप 20 से ज्यादा कंपनियों ने अपने एल-5 हैवी वाहन को एक्सपो में खास प्रदर्शित किया है। पहली बार ईवी में स्कूल बस, कार्गो और लोडर्स : गुरुग्राम से आई आल्फाइन ने आकर्षक डिजाइन में स्कूल बस, कार्गो, ऑटो और जनरल लोडर्स लॉन्च किए हैं। इनमें एफएम, फास्ट चार्जिंग, एलईडी हैंडलैंप और लिथियम बेस्ड बैटरी है। ये एल-5 कैटेगरी में 48 और 68 वोल्ट की बैटरी के साथ 180 से 200 किलोमीटर तक जाएंगे। इनकी स्पीड 25 किमी प्रति घंटे से ज्यादा है। सामान्य चार्जिंग 15 एंपियर चार्जर से होगी और ये 2 लाख रुपये तक की है।

#CityStates #DelhiNcr #EvExpo2025 #EvExpoDelhi #EvExpoBharatMandapam #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 07:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




EV Expo 2025: हल्की नहीं, अब ताकतवर ईवी का दौर, एल-3 से एल-5 की ओर शिफ्ट हो रहा बाजार #CityStates #DelhiNcr #EvExpo2025 #EvExpoDelhi #EvExpoBharatMandapam #VaranasiLiveNews