Kullu News: लाहौल-स्पीति में स्थापित होंगे बिजली के 22 नए ट्रांसफार्मर, 16 होंगे अपग्रेड

कुल्लू। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बिजली की समस्या अब दूर होगी। घाटी में 22 बिजली केे नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे और 16 ट्रांसफार्मरों को अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा एचटी और एलटी लाइनों को भी बदला जााएगा।जिस पर बिजली बोर्ड केंद्र सरकार की पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत 11.47 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने जा रहा है। इसके बोर्ड ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं। इसमें करीब 17.6 किलोमीटर पर बिजली की नई केबल बिछाने का कार्य होगा। इसके अलावा 11.50 किलोमीटर में बिजली की नई एचटी लाइनों का विस्तारीकरण होगा। बिजली के नए ट्रांसफार्मरों के करीब 8.54 किलोमीटर लंबी नई एलटी लाइन, छह किलोमीटर में बिछी एलटी लाइनों को अपग्रेड किया जाएगा। वहीं घाटी के दुर्गम गांवों तक बिजली की आपूर्ति को बेहतर करने के लिए 22 नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे जबकि 16 को अपग्रेड कर इनकी क्षमता को बढ़ाया जाएगा। कुल राशि में सबसे अधिक बजट 8.5 करोड़ रुपये बिजली की अंडरग्राउंड केबलिंग पर खर्च होगा। बिजली बोर्ड कुल्लू के अधीक्षण अभियंता आरएस ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत बिजली आपूर्ति को बेहतर किया जा रहा है। यह केंद्र सरकार का बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। इसमें वित्तीय स्थिरता और परिचालन क्षमता में सुधार करना है। इसके तहत बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिससे बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और विश्वसनीयता बढ़ेगी।

#KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2026, 23:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: लाहौल-स्पीति में स्थापित होंगे बिजली के 22 नए ट्रांसफार्मर, 16 होंगे अपग्रेड #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews