Punjab: पुलिस विभाग में बड़ा फेर-बदल, 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले; जानें किसे कहां मिली तैनाती ?
पंजाब सरकार ने शनिवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 22 आईपीएस अधिकारियों को तबादले के साथ ही पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। साथ ही वर्ष 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रवजोत ग्रेवाल को बहाली के बाद विजिलेंस ब्यूरो पंजाब में तैनात कर दिया है। तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों के चलते चुनाव आयोग ने उनको निलंबित कर दिया था। मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश इसके अलावा खन्ना, रूपनगर और बठिंडा के एसएसपी बदले गए हैं जबकि आईपीएस नीलंबरी विजय जगदले को आईजी रैंक पर पदोन्नति के बाद एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का आईजीपी लगाया गया है। आईपीएस नरेश कुमार को पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग का विशेष डीजीपी लगाया गया है। इसी तरह आईपीएस अमरदीप सिंह राय को स्पेशल डीजीपी ट्रैफिक व रोड सेफ्टी के साथ पब्लिक ग्रीवेंस डिवीजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अलोक शेखर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
#CityStates #Punjab #Chandigarh #Chandigarh-punjab #IpsOfficersTransfer #TransferNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 20:57 IST
Punjab: पुलिस विभाग में बड़ा फेर-बदल, 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले; जानें किसे कहां मिली तैनाती ? #CityStates #Punjab #Chandigarh #Chandigarh-punjab #IpsOfficersTransfer #TransferNews #VaranasiLiveNews
