Mandi News: यूएई में डिलीवरी राइडर्स और वेयरहाउस हेल्पर के लिए 214 आवेदन

मंडी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में नून फूड एलएलसी (किराना एवं खाद्य वितरण) के लिए डिलीवरी राइडर्स तथा वेयरहाउस हेल्पर के 200 पदों को भरने के लिए युवाओं में कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। 214 युवाओं ने आवेदन तो कर दिया लेकिन आज होने वाले साक्षात्कार में भाग लेने के लिए फिलहाल रुचि नहीं दिखाई है। केवल 112 युवाओं ने साक्षात्कार में भाग लेने की हामी भरी है। पूर्व में आवेदन करने वालों के साथ साथ अब अन्य युवाओं को भी आज क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी (खलियार) में वीरवार को होने वाले साक्षात्कार के लिए पात्र कर दिया गया है। ये भर्तियां श्रम, रोजगार एवं ओवरसीज प्लेसमेंट विभाग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) द्वारा जेएसडीसी ग्रुप आफ कंपनीज के माध्यम से की जाएंगी। डिलीवरी राइडर्स के पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 2500 दिरहम मासिक वेतन के साथ कमीशन एवं टिप्स प्रदान किए जाएंगे, जिससे कुल आय लगभग 70 हजार से एक लाख रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तथा बेसिक इंग्लिश का ज्ञान अनिवार्य है। आयु सीमा 20 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी के पास गियर वाली मोटरसाइकिल का वैध ड्राइविंग लाइसेंस कम से कम एक वर्ष के लिए मान्य होना चाहिए।बेरोजगार युवाओं के लिए विदेश में नौकरी का बेहतरीन मौका है। आज यानी वीरवार को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी (खलियार) में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। पूर्व में किसी कारणवश आवेदन नहीं करने वाले भी साक्षात्कार में भाग ले सकेंगे।-अक्षय कुमार, क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी

#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 23:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: यूएई में डिलीवरी राइडर्स और वेयरहाउस हेल्पर के लिए 214 आवेदन #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews