Meerut News: मतदाता सूची से 21 प्रतिशत नाम कटे

फलावदा कस्बे में 14022 कुल मतदाता, 2939 मतदाताओं के नाम कटेसंवाद न्यूज एजेंसीफलावदा। कस्बे में वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य पूरा होने के बाद एसआईआर के तहत 2003 की वोटर लिस्ट में मैपिंग नहीं होने के कारण करीब 21 प्रतिशत मतदाताओं के नाम सूची से काट दिए गए हैं।एसआईआर की पहली सूची बुधवार को जारी हो गई है। फलावदा कस्बे में कुल वोट 14022 है। एसआईआर का काम देख रहे बीएलओ ने घर-घर जाकर सूची का कार्य पूरा किया।बीएलओ ने बताया कि सूची का काम पूरा करने पर पता चला है कि करीब 2939 मतदाता ऐसे हैं जो अपने पते पर नहीं मिले या मर चुके हैं या 2003 की लिस्ट से मिलान नहीं हुए। ऐसे लोगों के नाम लिस्ट से काटे गए हैं। वोटर लिस्ट से काटे गए नाम कुल वोट के 21 प्रतिशत के आसपास हैं। बुधवार को मतदाता सूची जारी होने के बाद उसमें नाम शामिल नहीं होने पर लोगों का नगर पंचायत कार्यालय में अपने नाम की स्थिति जानने के लिए जमावड़ा लगा रहा। नगर पंचायत द्वारा एसआईआर में 2003 की मतदाता सूची से मेल नहीं खाने वाले मतदाताओं को नोटिस देने की तैयारी की जा रही है। मतदाता सूची से नाम काटे जाने वाले मतदाताओं द्वारा नोटिस का जवाब देने पर मतदाता सूची में नाम शामिल किया जा सकता है।

#21PercentNamesRemovedFromVoterList #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 19:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: मतदाता सूची से 21 प्रतिशत नाम कटे #21PercentNamesRemovedFromVoterList #VaranasiLiveNews