Firozabad News: लखनऊ प्रेरणा स्थल कार्यक्रम के लिए 21 बसें हुईं रवाना
शिकोहाबाद डिपो से हरदोई को भेजी गईं बसें, दो दिन डिपो की 53 बसों के सहारे होगा यात्रियों का सफरसंवाद न्यूज एजेंसीफिरोजाबाद। अटल जयंती के मौके पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल कार्यक्रम के लिए मंगलवार को शिकोहाबाद डिपो से 21 बसों को हरदोई के लिए रवाना हो गईं। वहां से यह बसें लखनऊ पहुंचेंगी। इधर एक साथ 21 बसों के जाने के कारण शिकोहाबाद डिपो में सिर्फ 53 बसें ही रह गई हैं, जो अगले दो दिन तक यात्रियों को विभिन्न रूटों पर सफर कराएंगी। हालांकि बुधवार को बसों की दिन में कोई किल्लत नहीं हुई। मगर, देर शाम के बाद यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एआरएम प्रेमपाल सिंह ने बताया कि डिपो से 21 बसें मंगलवार को हरदोई के लिए रवाना कर दी गई है, जो कि लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेगी। यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
#21BusesLeftForLucknowPrernaSthalProgram #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 19:51 IST
Firozabad News: लखनऊ प्रेरणा स्थल कार्यक्रम के लिए 21 बसें हुईं रवाना #21BusesLeftForLucknowPrernaSthalProgram #VaranasiLiveNews
