Panipat News: नियमों की पालन न करने वाले 203 सीएससी किए बंद
पानीपत। जिले समेत प्रदेश में नियमों का पालन न करने वाले कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें पानीपत की 203 कॉमन सर्विस सेंटर को बंद कर दिया है। आरोप हैं कि इनमें नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। ऐसे में कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों की परेशानी और बढ़ गई है। अब अन्य सेंटर संचालकों ने भी कमियों को दूर करना शुरू कर दिया है। जिला प्रबंधक नीरज कुमार की देखरेख में जिले के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की जांच की गई। निरीक्षण में सामने आया कि कई सीएससी तय मानक पर नहीं चल रहे थे। सीएससी का अधिकृत ब्रांडिंग बोर्ड और निर्धारित फीस चार्ट तक नहीं लगाया गया था। नियमों का उल्लंघन करने वाले 203 सेंटर की आईडी बंद कर दी है। इसके साथ जांच में पाया गया कि ये केंद्र या तो धरातल पर सक्रिय नहीं थे या फिर निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रहे थे। सेंटर संचालक अब इनको फिर से चालू कराने के लिए चक्कर काटने लगे हैं। वे नियमों की पालन करने का भरोसा दे रहे हैं। जिला प्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। सीएससी में नियमों का पालन करते नहीं पाए जाएंगे तो उनकी आईडी बंद कर दी जाएगी। संवाद
#203CSCsClosedForNotFollowingRules #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 02:48 IST
Panipat News: नियमों की पालन न करने वाले 203 सीएससी किए बंद #203CSCsClosedForNotFollowingRules #VaranasiLiveNews
