नए विजेताओं का साल: 2025 ने क्रिकेट को दिए नए चैंपियन्स, इन चार टूर्नामेंट में खत्म हुआ टीमों का लंबा इंतजार
साल 2025 क्रिकेट की दुनिया में उस 'रीसेट बटन' की तरह रहा, जिसने कई टीमों की किस्मत पलट दी। लंबे इंतजार और अधूरे सपनों के सिलसिले को खत्म करते हुए इस साल चार अलग-अलग टूर्नामेंट्स में नए चैंपियन्स उभरे। बिग बैश लीग में हॉबार्ट हरिकेन्स (BBL), आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (IPL), विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दक्षिण अफ्रीका (WTC) और महिला वनडे विश्व कप में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया और पहली बार खिताब जीता। यह वो साल रहा जब मेहनत, उम्मीद और इतिहास, सबने मिलकर नए चैंपियन्स का अध्याय लिखा।
#CricketNews #National #YearEnder2025 #Bbl #Ipl2025Champion #IndianWomenTeam #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 14:53 IST
नए विजेताओं का साल: 2025 ने क्रिकेट को दिए नए चैंपियन्स, इन चार टूर्नामेंट में खत्म हुआ टीमों का लंबा इंतजार #CricketNews #National #YearEnder2025 #Bbl #Ipl2025Champion #IndianWomenTeam #VaranasiLiveNews
