Karnal News: जर्मनी मेले में पहुंचे 200 व्यापारी
पानीपत। अमेरिका के भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला टेक्सटाइल मेला जर्मनी में 13 जनवरी को शुरू होगा। यह 16 जनवरी तक चलेगा। पानीपत संग देशभर के करीब सात सौ निर्यातक टेक्सटाइल उद्यमी मेले में शामिल होंगे। निर्यातक रविवार को जर्मनी में पहुंच गए। वे सोमवार को उत्पादों का डिस्प्ले लगाएंगे। निर्यातकों को टेक्सटाइल मेले में काफी अच्छे ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। जर्मनी में लगने वाले टेक्सटाइल मेले का नाम हेमटेक्स्टिल-2026 नाम दिया है। यह 13 से 16 जनवरी को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में लगाया जाएगा। दुनिया के सबसे बड़ा घरेलू वस्त्रों में पानीपत से ही करीब 200 निर्यातक शामिल होंगे।
#200TradersArrivedAtTheGermanyFair #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 03:24 IST
Karnal News: जर्मनी मेले में पहुंचे 200 व्यापारी #200TradersArrivedAtTheGermanyFair #VaranasiLiveNews
