Pauri News: बोर्ड परीक्षा के 200 मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

फोटोजीजीआईसी श्रीनगर में 27वें बाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजनशिक्षक और पत्रकारों को भी किया सम्मानितसंवाद न्यूज एजेंसी श्रीनगर। जीजीआईसी श्रीनगर में 27वां बाल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले 200 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल, स्मृति चिह्न एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ पत्रकारिता एवं समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी को जीवन में कभी नशा न करने की भी प्रतिज्ञा दिलाई गई। राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित, गढ़वाल मंडलीय नशा उन्मूलन के नोडल अधिकारी डॉ. अखिलेश चंद्र चमोला की ओर से आयोजित 27वां बाल प्रतिभा सम्मान समारोह ग्रामीण अंचलों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जाता है। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओएनजीसी के पूर्व महाप्रबंधक डीएस भंडारी ने शिक्षक डॉ. अखिलेश चंद्र चमोला के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि समय का सदुपयोग करें, स्वयं को पहचानें, अच्छे मित्र बनाएं और अच्छे लोगों से प्रेरणा लें। विशिष्ट अतिथि, उत्तराखंड लोकायुक्त के पूर्व अपर सचिव जीवन चंद्र उप्रेती ने कहा कि नशा उन्मूलन के लिए समाज को एकजुट होकर इसे जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अखिलेश चंद्र चमोला कहा कि भविष्य में इस कार्यक्रम को और अधिक भव्य स्वरूप दिया जाएगा। संचालन डॉ. राकेश मोहन कंडारी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेंद्र नेगी, हरेंद्र कुमार, श्वेता बिष्ट, उम्मेद सिंह मेहरा, बीना मेहरा, मीना डोभाल, अशोक कुमार बड़ोनी, शीतल, डॉ. चंद्र प्रकाश निराला आदि मौजूद थे। इन स्कूलों के बच्चे हुए सम्मानित- समारोह में विद्या मंदिर श्रीनगर, सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट, जीआईसी सुमाड़ी, राउमा विद्यालय जाख, जीआईसी गहड़, जीआईसी खंडाह, जीआईसी स्वीत, जीआईसी मरखोड़ा, रामा विद्यालय हटेड़ीखाल, पीएमश्री जीजीआईसी श्रीनगर सहित विभिन्न विद्यालयों के 200 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।आदर्श उत्कृष्ट सम्मान से शिक्षक व पत्रकार सम्मानितसमारोह में शिक्षिका अरुणा नौटियाल, जगदेश्वरी पंवार, मुकेश चंद्र मैठाणी, आचार्य राजेंद्र पुरोहित, प्रवीन कुमार भट्ट, डॉ. अजय रौतेला, नरेंद्र तिवाड़ी, दुर्गा जोशी तथा दून मेडिकल कॉलेज के उपाचार्य महेंद्र भंडारी को आदर्श उत्कृष्ट शिरोमणि सम्मान प्रदान किया गया। वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार धनवीर बिष्ट, परमानंद कुकरेती एवं मनमोहन सिंधवाल को सम्मानित किया गया।

#200MeritoriousStudentsOfBoardExaminationHonored #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 19:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: बोर्ड परीक्षा के 200 मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित #200MeritoriousStudentsOfBoardExaminationHonored #VaranasiLiveNews