Mathura News: मथुरा-वृंदावन में जारी होंगे 200 सीएनजी ऑटो के परमिट

मथुरा। मथुरा-वृंदावन की सड़कों पर जल्द 200 सीएनजी ऑटो दौड़ते नजर आएंगे। यह मथुरा केंद्र से संचालित किए जाएंगे। इसके लिए आरटीओ ने ऑनलाइन आवेदकों से आवेदन मांगे हैं। परमिट में महिलाओं को वरियता सूची में रखा है। मथुरा-वृंदावन नगर निगम सीमा में 200 सीएनजी ऑटो को संचालित कराने की योजना तैयार की गई है। इसके लिए संभागीय परिवहन कार्यालय ऑटो के परमिट जारी करेगा। पूरी व्यवस्था ऑनलाइन है। आवेदकों से आवश्यक दस्तावेज जमा कराए जाएंगे। एक आवेदक को एक ही परमिट जारी किया जाएगा। इस वर्ष मई माह में विभाग द्वारा 2318 ऑटो के परमिटों को फिटनेस और नवीनीकरण न किए जाने के चलते रद्द किया गया था। इसी को लेकर छह माह से नए परमिट जारी किए जाने की तैयारी की जा रही है। विभाग की शर्त है कि आवेदक के पास पूर्व से सीएनजी या ई-ऑटो रिक्शा आदि का पंजीकरण नहीं होना चाहिए। एआरटीओ नीतू सिंह ने बताया कि परमिट जारी किए जाने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। पारदर्शिता के साथ आधी आबादी को वरीयता दी जाएगी। चालकों से जल्द से जल्द आवेदन की अपील की गई है।

#FemaleApplicantsWillReceivePriority #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura News: मथुरा-वृंदावन में जारी होंगे 200 सीएनजी ऑटो के परमिट #FemaleApplicantsWillReceivePriority #VaranasiLiveNews