Agra: उपराष्ट्रपति के आगमन की तैयारी...ताज के पास सफाई में लापरवाही, दो लाख का जुर्माना

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के प्रस्तावित दौरे से पहले मंगलवार को नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने वीवीआईपी रूट का निरीक्षण किया। उन्हें ताजमहल के पास ताजगंज में ही सफाई व्यवस्था खराब मिली, जिस पर उन्होंने कार्यदायी संस्था जेएस एनवायरो पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने खेरिया मोड़ से निरीक्षण शुरू किया, जहां उन्हें कई चौराहों पर पत्थर क्षतिग्रस्त मिले, जबकि सफाई भी बेहतर नहीं मिली। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त को रूट मार्ग पर सौंदर्यीकरण, पेंटिंग और धूल नियंत्रण के लिए स्प्रिंकलर से नियमित जल छिड़काव कराने को कहा। इस रूट पर सभी खराब स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। क्षतिग्रस्त गमलों को बदलने और पौधरोपण करने के लिए कहा। नगर आयुक्त ने इसके बाद ताजगंज का भ्रमण किया, जहां गंदगी के ढेर मिले और ताज के पास ही सफाई व्यवस्था खराब मिली। इस पर कंपनी जेएस एनवायरो पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

#CityStates #Agra #TajMahal #Tajganj #CleanlinessPenalty #MunicipalCommissioner #VicePresidentVisit #VvipRoute #Sanitation #AgraMunicipalCorporation #ताजमहल #ताजगंज #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 09:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: उपराष्ट्रपति के आगमन की तैयारी...ताज के पास सफाई में लापरवाही, दो लाख का जुर्माना #CityStates #Agra #TajMahal #Tajganj #CleanlinessPenalty #MunicipalCommissioner #VicePresidentVisit #VvipRoute #Sanitation #AgraMunicipalCorporation #ताजमहल #ताजगंज #VaranasiLiveNews