Una News: माता चिंतपूर्णी मंदिर में 18000 श्रद्धालु नतमस्तक

भक्तों को तीन से चार घंटे तक लाइनों में करना पड़ा बारी का इंतजारसंवाद न्यूज एजेंसी चिंतपूर्णी (ऊना)। विख्यात धार्मिक स्थल माता चिंतपूर्णी मंदिर में सर्द मौसम में रविवार को 18 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया और पूजा-अर्चना की। दोपहर तक श्रद्धालुओं की आमद अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन दोपहर के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में अचानक काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई। दर्शन के लिए लगी दोहरी लाइनें होटल संतोष तक पहुंच गईं, जिसके चलते श्रद्धालुओं को तीन से चार घंटे तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। हालांकि, सुबह के समय श्रद्धालुओं ने बिना लंबी लाइनों के ही दर्शन किए। श्रद्धालु माता रानी की भेंटें गाते और जयकारे लगाते हुए मंदिर परिसर पहुंचे, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा। वहीं, सुगम दर्शन प्रणाली का भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया। इससे सामान्य दर्शन की लाइनों की गति कुछ समय के लिए धीमी भी पड़ गई।रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रशासन पहले से सतर्क रहा। मौके पर होमगार्ड के जवान और पूर्व सैनिक लगातार तैनात रहे और व्यवस्थाओं को संभाले रखा। भीड़ नियंत्रण से लेकर श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से दर्शन करवाने तक सभी जवान मुस्तैदी से ड्यूटी निभाते नजर आए। उनकी सेवाओं के चलते दर्शन व्यवस्था बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चलती रही। मंदिर परिसर जयकारों से गूंजता रहा और श्रद्धालु भाव-विभोर होकर माता रानी की कृपा प्राप्त करते दिखे। मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल ने बताया कि रविवार को 18 हजार श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने कहा कि रविवार और मंगलवार को श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहने की संभावना रहती है, इसलिए उसी अनुसार व्यवस्थाएं पहले से पुख्ता कर ली जाती हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि यदि किसी प्रकार की असुविधा हो तो मंदिर प्रशासन को अवगत कराएं, ताकि व्यवस्थाओं में और सुधार किया जा सके।

#18000DevoteesBowDownAtMataChintpurniTemple #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 17:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: माता चिंतपूर्णी मंदिर में 18000 श्रद्धालु नतमस्तक #18000DevoteesBowDownAtMataChintpurniTemple #VaranasiLiveNews