UP: पेट्रोलियम की तलाश को मऊ पहुंची 1800 सदस्यीय टीम, शहरोज गांव में खोदाई शुरू; 15 साल पहले हुआ था सर्वे

Mau News: जिले के कोपागंज ब्लाक के शहरोज गांव में पेट्रोलियम की तलाश में ऑयल इंडिया की 1800 सदस्यों की टीम ने यहां खोदाई कार्य शुरू किया है। तमसा नदी किनारे बसे इस गांव में धरती की गहराई में खनिज तेल मिलने की संभावना जताया जा रहा है। इससे पहले ही कोपागंज ब्लाक के इंदारा में पेट्रोलियम को लेकर कवायद की गई थी। लेकिन इसमें दो माह बाद तेल न मिलने पर खोदाई का कार्य बंद कर दिया गया था। 15 वर्ष पूर्व इस क्षेत्र में पेट्रोलियम पदार्थ होने की संभावना जताई गई थी। उसी सर्वेक्षण के आधार पर कंपनी ने अब दोबारा वैज्ञानिक परीक्षण व गहराई में खोदाई का निर्णय लिया गया है। कंपनी के कंपन सेक्शन इंचार्ज गौरव बेलवाल ने बताया कि बुधवार को विस्फोट आधारित तकनीक के जरिए खुदाई कार्य शुरू किया गया है। ऑयल इंडिया की कुल 1800 सदस्यीय टीम इस प्रोजेक्ट में जुटी है, जिसमें से पहले दिन लगभग 750 कर्मचारी खुदाई व परीक्षण प्रक्रिया में सक्रिय रहे। बताया कि जिन खेतों में फसल लगी है, उसका मुआवजा भी दिया जाएगा। वहीं, बताया कि बीस दिन पहले सर्वे किया गया, जिसके बाद बुधवार को इसको लेकर टीम ने कार्य शुरू किया है। वहीं यह खोदाई पंद्रह साल पहले हुए सर्वे के आधार पर की गई है।

#CityStates #Mau #Varanasi #OilIndiaLimited #MauNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 23:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पेट्रोलियम की तलाश को मऊ पहुंची 1800 सदस्यीय टीम, शहरोज गांव में खोदाई शुरू; 15 साल पहले हुआ था सर्वे #CityStates #Mau #Varanasi #OilIndiaLimited #MauNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews