Karnal News: सचखंड एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेंने देर से पहुंची
पानीपत। ट्रेनों की प्रतिदिन देरी से यात्रियों को स्टेशन पर कई-कई घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। रविवार को सचखंड एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें देरी से आईं। यात्री अनुज और राज ने बताया कि उन्हें स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते हुए एक घंटे से ऊपर हो गया है। ट्रेन स्टेशन पर सवा दो घंटे की देरी से आ रही है। इतना समय स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। ट्रेनों को अपने निर्धारित समय पर आना चाहिए ताकि यात्री समय से गंतव्य तक समय पर पहुंच सके।ये ट्रेनें आईं देरी से : सचखंड एक्सप्रेस चार घंटे, दौलतपुर चौक जन शताब्दी एक्सप्रेस पौने तीन घंटे और हीराकुंड एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे की देरी से आई। नेताजी एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे, जम्मू मेल एक घंटा और झेलम एक्सप्रेस पौने घंटे की देरी से आई। जम्मू तवी एक्सप्रेस एक घंटा, फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस सवा एक घंटा और अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से आई। गीता जयंती एक्सप्रेस आधा घंटा, शान ए पंजाब एक घंटा और दिल्ली इंरटसिटी एक्सप्रेस पौने घंटे की देरी से आई। कुरुक्षेत्र दिल्ली एमईएमयई आधा घंटा, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पौना घंटा और आम्रपाली एक्सप्रेस पौने दो घंटे की देरी से आई। नई दिल्ली कुरुक्षेत्र एमईएमयू 40 मिनट, मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे और सर्वोदय एक्सप्रेस पौने दो घंटे की देरी से आई। कुरुक्षेत्र जंक्शन गीता जयंती एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से आई।
#18TrainsIncludingSachkhandExpressArrivedLate. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 03:21 IST
Karnal News: सचखंड एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेंने देर से पहुंची #18TrainsIncludingSachkhandExpressArrivedLate. #VaranasiLiveNews
