Kullu News: ब्यूंसबाई-भुलंग सड़क की मरम्मत पर खर्च होंगे 18 लाख
विकास की बात..सड़क किनारे लगाई जाएंगी रिटेनिंग वॉल लोक निर्माण विभाग ने शुरू की प्रक्रिया पांच माह पहले बरसात में क्षतिग्रस्त हुई है सड़कसंवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। जिला मुख्यालय के साथ पांच महीने पहले बारिश से क्षतिग्रस्त ब्यूंसबाई-भुलंग सड़क की मरम्मत पर 18 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़क में रिटेनिंग वॉल लगाए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग कुल्लू ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा।ब्यूसंबाई-भुलंग सड़क पर रिटेनिंग वॉल सहित अन्य कार्यों पर लोक निर्माण विभाग की ओर से यह राशि खर्च की जाएगी। विभाग की ओर से इसके लिए ठेकेदारों से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। निविदाएं जमा करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी रखी गई है। आठ जनवरी को ठेकेदारों की निविदाएं खोली जाएंगी। इसके बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से काम अवार्ड कर दिया जाएगा। बहरहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कब तक विभाग की ओर से सारी औपचारिकताएं पूरी की जाती हैं और कब काम शुरू होगा। अब ग्रामीणों को काम शुरू होने का इंतजार है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग कुल्लू के अधिशासी अभियंता बीसी नेगी ने कहा कि ब्यूंसबाई-भुलंग सड़क में बारिश से हुए नुकसान के तहत मरम्मत कार्य पर 18 लाख की राशि खर्च की जाएगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही इसका कार्य शुरू किया जाएगा।
#18LakhWillBeSpentOnRepairingTheByunsbai-BhulangRoad. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 17:55 IST
Kullu News: ब्यूंसबाई-भुलंग सड़क की मरम्मत पर खर्च होंगे 18 लाख #18LakhWillBeSpentOnRepairingTheByunsbai-BhulangRoad. #VaranasiLiveNews
