Kullu News: डिस्पोजल और प्लास्टिक उपयोग पर 18 चालान
नगर परिषद की टीम ने मनाली के मालरोड में की कार्रवाई धड़ल्ले से शहर में डिस्पोजल में परोसी जा रही थी खाद्य सामग्रीसंवाद न्यूज एजेंसी मनाली। पर्यटन नगरी में डिस्पोजल और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर नगर परिषद ने कार्रवाई की है। गत शुक्रवार रात को नगर परिषद की टीम ने ऐसी 18 दुकानों के चालान किए जिनमें डिस्पोजल और सिंगल यूज प्लास्टिक दोनों का प्रयोग हो रहा था। नगर परिषद ने साफ किया है कि नियमों की अवहेलना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि फरवरी में नगर परिषद ने जनरल हाउस की बैठक में प्रस्ताव पारित कर मालरोड और साथ लगते इलाकों में डिस्पोजल और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया था। बावजूद इसके शहर में धड़ल्ले से डिस्पोजल में खाद्य सामग्री परोसी जा रही थी। अमर उजाला ने यह मामला प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद कार्रवाई करते हुए नगर परिषद की टीम ने गत शुक्रवार देर शाम कार्रवाई की। मालरोड में रामबाग से आईबैक्स चौक तक कुल 18 चालान किए गए। इनमें डिस्पोजल प्लेट और कप के इस्तेमाल, सिंगल यूज प्लास्टिक के चालान शामिल हैं। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी करुण भरमौरिया ने बताया कि मालरोड में चालान किए गए। नगर परिषद शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए कृत संकल्प है। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई।--
#18ChallansOnDisposalAndPlasticUse #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:07 IST
Kullu News: डिस्पोजल और प्लास्टिक उपयोग पर 18 चालान #18ChallansOnDisposalAndPlasticUse #VaranasiLiveNews
