नरेंद्रनगर : ड्यूटी से नदारद मिले 17 अधिकारी और कर्मचारी
- अनुपिस्थत मिले कार्मियों का स्पष्टीकरण तलब कियानरेंद्रनगर (टिहरी)। डीएम नितिका खंडेलवाल ने बृहस्पतिवार को नरेंद्रनगर स्थित पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभगों के लगभग 17 अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले। अव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने अनुपस्थित मिले सभी अधिकारियों और कार्मिकों के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। साथ ही अनुपिस्थत मिले कार्मियों का स्पष्टीकरण तलब किया।जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि नरेंद्रनगर क्षेत्र के सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारी बिना बताए ड्यूटी से नदारद रहते है। अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय में नहीं पहुंचते। शिकायत का संज्ञान लेने के लिए बृहस्पतिवार को डीएम खुद नरेंद्रनगर पहुंचीं। सिंचाई विभाग कार्यालय में निरीक्षण के दौरान डीएम को प्रारूप कर राहुल सिंह, कनिष्ठ सहायक सोना देवी, दीपक रतूड़ी, अनुसेवक वीरू लाल, पीएमजीएसवाई के अपर सहायक अभियंता अनिल कुमार, कनिष्ठ सहायक मनमोहन, कंप्यूटर आपरेटर मनीष रयाल, सौरभ मनवाल, विकास सिंह प्रथम व द्वितीय, शिक्षा विभाग से वित्त लेखा अधिकारी कैलाश चंद्र आर्य, सहायक लेखाधिकारी मोहन हटवाल, प्रशासनिक अधिकारी ममता बिष्ट, वरिष्ठ सहायक कुलबीर चंद रमोला, कनिष्ठ सहायक अब्बल सिंह रावत, वाहन चालक कृष्णा चौहान, प्रधान सहायक पूजा कश्यप, वरिष्ठ सहायक अभिनंदन पंवार अनुपस्थित मिले।पीएमजीएसवाई, सिंचाई विभाग के कार्यालयों में नोटिस बोर्ड खाली पाए जाने पर डीएम ने कड़ी आपत्ति जताते हुए अधिकारियों को नोटिस बोर्ड पर टेंडर नोटिस सहित अन्य आवश्यक सूचनाएं चस्पा करने को कहा। कृषि विभाग के स्टोर रूम में रखे पुराने अभिलेख सुव्यवस्थित न मिलने पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को व्यवस्था चाक-चौबंद करने को कहा।
#17OfficersAndEmployeesFoundMissingFromDuty #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:49 IST
नरेंद्रनगर : ड्यूटी से नदारद मिले 17 अधिकारी और कर्मचारी #17OfficersAndEmployeesFoundMissingFromDuty #VaranasiLiveNews
