Flight Crisis: वाराणसी से 16 उड़ानें रद्द, आठ दिल्ली की, सबसे अधिक इंडिगो की 10 उड़ानें; यात्री परेशान

Babatpur Varanasi Airport: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को 16 उड़ानें रद्द रहीं। वहीं, 28 उड़ानों का आगमन और प्रस्थान निर्धारित समय से एक से चार घंटे की देरी से हुआ। रद्द होने वाली उड़ानों में सबसे अधिक 8 उड़ानें दिल्ली की थीं। वहीं लेट होने वाली उड़ानों में सबसे अधिक बुद्धा एयर की काठमांडू-वाराणसी-काठमांडू उड़ान निर्धारित समय से 4 घंटे 17 मिनट की देरी से पहुंची। बुधवार को मौसम खराब होने के कारण विमानों का संचालन प्रभावित रहा। इस कारण दिल्ली की आठ उड़ानों में एयर इंडिया एक्सप्रेस की 1, स्पाइसजेट की 1, एयर इंडिया और इंडिगो की एक-एक उड़ान शामिल हैं। वहीं शेष 8 उड़ानों में इंडिगो की खजुराहो-वाराणसी-खजुराहो, बंगलूरू-वाराणसी-बंगलूरू, मुंबई-वाराणसी-मुंबई और चेन्नई-वाराणसी-चेन्नई की उड़ानें शामिल हैं।

#CityStates #Varanasi #FlightCrisis #BabatpurAirportToVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 00:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Flight Crisis: वाराणसी से 16 उड़ानें रद्द, आठ दिल्ली की, सबसे अधिक इंडिगो की 10 उड़ानें; यात्री परेशान #CityStates #Varanasi #FlightCrisis #BabatpurAirportToVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews