Chamba News: छह साल से असुरक्षित घोषित स्कूल भवन में पढ़ने को मजबूर 158 बच्चे

चुराह (चंबा)। राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला चिल्ली के 158 विद्यार्थी मौत के साये में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। पिछले छह वर्षों से विद्यालय भवन असुरक्षित घोषित होने के बावजूद आज तक मरम्मत कार्य या नए भवन के निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। भवन की दीवारों में लगातार बढ़ती दरारें बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। इसके बावजूद 158 छात्र इसी जर्जर भवन में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। विद्यालय में कुल चार से पांच कमरे अत्यधिक जर्जर अवस्था में हैं। केवल दो से तीन कमरे ही अपेक्षाकृत सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को इन्हीं असुरक्षित कमरों में बैठकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है, जिससे अभिभावकों में भी गहरी चिंता बनी हुई है। विद्यालय में कार्यरत जेबीटी अध्यापक उषा कुमारी ने प्रशासन से स्कूल भवन को पूरी तरह डिस्मेंटल कर नया भवन निर्मित करने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि बच्चों की जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कराना किसी भी स्थिति में उचित नहीं है।गौरतलब है कि वर्ष 2019 में इस विद्यालय के नए भवन के लिए एनएचपीसी द्वारा राशि प्रस्तावित की गई थी लेकिन किसी कारणवश स्वीकृति न मिलने से भवन निर्माण का कार्य आज तक शुरू नहीं हो पाया। इसका खामियाजा सीधे तौर पर विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। उपमंडलाधिकारी चुराह राजेश कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत करेंगे तथा शीघ्र ही विद्यालय का निरीक्षण भी किया जाएगा ताकि बच्चों की सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठाए जा सकें।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 23:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: छह साल से असुरक्षित घोषित स्कूल भवन में पढ़ने को मजबूर 158 बच्चे #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews