Ghaziabad: 15 हजार उपभोक्ताओं ने लिया बिल बचत योजना का लाभ, जमा हुए 19 करोड़; दूसरे चरण में तेज होगा अभियान

अधिक से अधिक वसूली और उपभोक्ताओं को बिल में ऊर्जा निगम की ओर से एक दिसंबर से 02 जनवरी तक चले बिल बचत योजना का 15 हजार उपभोक्ताओं ने लाभ लिया। इससे ऊर्जा निगम में 19 करोड़ रुपये की वसूली की। वहीं अन्य उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिलाने के लिए ऊर्जा निगम की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जोन दो के मुख्य अभियंता नरेश भारती ने बताया कि तीनों जोन में योजना के तहत पात्र 39513 उपभोक्ताओं पर 103.93 करोड़ रुपये का बकाया था। वसूली के लिए ऊर्जा निगम की ओर से उपभोक्ताओं को योजना के प्रति जागरूक करते हुए 14999 उपभोक्ताओं से 19.02 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। वहीं 24,514 उपभोक्ताओं पर 84.91 करोड़ रुपये का बकाया अभी भी है। ऐसे उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए ऊर्जा निगम की ओर से उनसे संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जोन एक में 3483 पात्र उपभोक्ताओं पर 6.73 करोड़, जोन दो में 33287 पात्र उपभोक्ताओं पर 93.59 करोड़ व जोन तीन में 2743 पात्र उपभोक्ताओं पर 3.61 करोड़ रुपये का बकाया था। इसमें जोन एक में 984 उपभोक्ताओं से 0.73 करोड़, जोन दो में 13318 उपभोक्ताओं से 17.89 करोड़ व जोन तीन में 697 उपभोक्ताओं से 0.4 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। दूसरे चरण में तेज होगा अभियान मुख्य अभियंता नरेश भारती ने बताया कि एक दिसंबर से दो जनवरी तक चले अभियान के दौरान ऊर्जा निगम की ओर से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसके बाद अब जो भी बकायेदार पात्र उपभोक्ता बच रहे हैं, उनसे दूसरे चरण में अधिक से अधिक वसूली के लिए कर्मचारियों की ओर से कार्य किया जाएगा।

#CityStates #Ghaziabad #UpPowerCorporation #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2026, 23:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghaziabad: 15 हजार उपभोक्ताओं ने लिया बिल बचत योजना का लाभ, जमा हुए 19 करोड़; दूसरे चरण में तेज होगा अभियान #CityStates #Ghaziabad #UpPowerCorporation #VaranasiLiveNews