UP: कानपुर से भाऊपुर रेलवे लाइन तक 15 स्थान असुरक्षित, सुबह-दोपहर व रात में पेट्रोलिंग शुरू, ये जगहें चिन्हित

उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत कानपुर से भाऊपुर के बीच रेलवे लाइन पर 15 स्थान बेहद असुरक्षित और अतिसंवेदनशील हैं। यहां अराजकतत्वों और अपराधियों के किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने की आशंका सबसे ज्यादा है। इसकी वजह से सुबह, दोपहर और देर रात में ट्रैक की पेट्रोलिंग शुरू करा दी गई है। नजर रखने के लिए रेलवे के ट्रैकमैन और तकनीकी स्टाफ की मदद भी ली जा रही है। इसी तरह इज्जतनगर, झांसी और लखनऊ मंडल की ओर से भी ट्रैक की निगहबानी तेज कर दी गई है। कानपुर से कासगंज, झांसी और लखनऊ जाने वाली रेलवे लाइन के असुरक्षित स्थानों की पहचान कर पेट्रोलिंग कराई जा रही है।

#CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #NorthCentralRailway #KanpurTrainAccident #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 08:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: कानपुर से भाऊपुर रेलवे लाइन तक 15 स्थान असुरक्षित, सुबह-दोपहर व रात में पेट्रोलिंग शुरू, ये जगहें चिन्हित #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #NorthCentralRailway #KanpurTrainAccident #VaranasiLiveNews