Chandigarh News: फेसबुक दोस्ती के बहाने ऑनलाइन निवेश में 15 लाख की ठगी
चंडीगढ़। साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग और गोल्ड माइनिंग में निवेश का झांसा देकर सेक्टर-61 निवासी सुमेर सिंह सैनी से 15.11 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर 17 साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सुमेर सिंह के अनुसार, 20 नवंबर 2025 को उनके फेसबुक अकाउंट पर एक अज्ञात महिला की आईडी से “हेलो” मैसेज आया। दो-तीन दिन की बातचीत के बाद महिला ने खुद को देहरादून निवासी बताते हुए ज्वेलरी, कॉस्मेटिक और ट्रेडिंग व्यवसाय की जानकारी दी। इसके बाद उसने व्हाट्सएप पर संपर्क कर एक वेबसाइट का लिंक भेजा और निवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया।महिला ने दावा किया कि उनकी कंपनी शेयर मार्केट ट्रेडिंग और गोल्ड माइनिंग में निवेश पर 10-30 प्रतिशत तक मुनाफा देती है। भरोसा दिलाने के लिए वेबसाइट के कस्टमर केयर से भी बातचीत करवाई गई। इसके बाद सुमेर सिंह से अलग-अलग बैंक खातों और यूपीआई के माध्यम से रकम जमा करवाई गई।24 नवंबर से 29 दिसंबर 2025 के बीच पीड़ित ने एसबीआई, आईडीएफसी, यस बैंक, इंडस बैंक और यूको बैंक में कुल 15.11 लाख रुपये ट्रांसफर किए। शुरुआत में वेबसाइट के वॉलेट में मुनाफा दिखाई दिया, जिससे पीड़ित का भरोसा बढ़ा।बाद में खाते में करीब एक करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया गया, लेकिन जब रकम निकालने का प्रयास किया गया तो अकाउंट फ्रीज होने की सूचना मिली। इसे अनफ्रीज कराने के लिए 20 प्रतिशत टैक्स के रूप में लगभग 21.33 लाख रुपये जमा करने की मांग की गई। तभी पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और संबंधित बैंक खातों व डिजिटल ट्रांजेक्शन की पड़ताल कर रही है।
#15LakhsDefraudedInOnlineInvestmentUnderThePretextOfFacebookFriendship #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 03:00 IST
Chandigarh News: फेसबुक दोस्ती के बहाने ऑनलाइन निवेश में 15 लाख की ठगी #15LakhsDefraudedInOnlineInvestmentUnderThePretextOfFacebookFriendship #VaranasiLiveNews
