Tehri News: जिले में खस्ताहाल 15 प्राथमिक विद्यालयों के भवनों का होगा पुनर्निमाण
जिले में खस्ताहाल 15 प्राथमिक विद्यालयों के भवनों का होगा पुनर्निमाण 138 प्राथमिक विद्यालयों की छत, दीवारों और खिड़की-दरवाजों का किया जाएगा मरम्मत कार्य संवाद न्यूज एजेंसी नई टिहरी। लंबे समय से जर्जर पड़े 15 प्राथमिक विद्यालयों का पुनर्निर्माण का कार्य होगा। साथ ही करीब 138 विद्यालयों की मरम्मत की जाएगी। जिला योजना में पुनर्निर्माण और मरम्मत में जिले के 153 विद्यालयों को शामिल किया गया है। टिहरी जिले में बजट के अभाव में विद्यालयों का पुनर्निर्माण और मरम्मत का कार्य नहीं हो पा रहा था। इस कारण कई विद्यालयों की हालत खस्ताहाल बनी हुई है। ऐसे में विद्यार्थियों का पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा था। अभिभावक भी लंबे समय से इन विद्यालयों भवनों के पुनर्निर्माण और मरम्मत की मांग कर रहे थे। वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद जर्जर हो चुके विद्यालयों का नव निर्माण और मरम्मत की उम्मीद जगी है। चंबा ब्लॉक के बालमा गांव की ग्राम प्रधान पिंकी देवी ने बताया कि उनके गांव के प्राथमिक विद्यालय की छत और दीवारों में दरारें आ चुकी थी। गत माह से विद्यालय की छत का ध्वस्तीकरण कर नई छत डालने का कार्य शुरू हुआ है। वहीं नरेंद्रनगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय जखोली के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश बिजल्वाण ने उनके गांव के प्राथमिक विद्यालय कई वर्षों से जर्जर हालत में था। हाल ही विद्यालय के पुर्ननिर्माण का कार्य शुरू हो किया जा चुका है, छात्रों को अगले कुछ महिनों में नया विद्यालय भवन मिलने की उम्मीद है। इन प्राथमिक विद्यालयों का होगा पुनर्निमाण-चंबा ब्लॉक का बागी बमुड़ं, कुठा, गौसारी, क्यारी, देवप्रयाग के टकोली, घड़ियालधार, कीर्तिनगर के पैन्यूला, मुकमोली, भैस्वाड़ा, रण कड़ियाल गांव, नरेंद्रनगर के जखोली और भिलंगना के भीमलेथ गांव प्राथमिक विद्यालय शामिल है। इनका क्या है, कहना-विद्यालयों के पुनर्निर्माण और मरम्मत के लिए जिला योजना से करीब 7़ 50 करोड़ की धनराशि दी गई है। पुर्नर्निर्माण और मरम्मत कार्य के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। मार्च तक विद्यालयों के पुनर्निर्माण निर्माण और मरम्मत किया जाना है। नरेश कुमार हल्दियानी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक टिहरी।
#15DilapidatedSchoolBuildingsWillBeReconstructed. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 17:44 IST
Tehri News: जिले में खस्ताहाल 15 प्राथमिक विद्यालयों के भवनों का होगा पुनर्निमाण #15DilapidatedSchoolBuildingsWillBeReconstructed. #VaranasiLiveNews
