Kaithal News: सात मामलों में 148 बोतल शराब व 170 लीटर लाहन बरामद
कैथल।पुलिस ने अलग-अलग सात मामलों में 148 बोतल शराब व 170 लीटर लाहण बरामद किया है। ये जानकारी पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने दी। उन्होंने बताया कि पहले मामले में सुभाष नगर देवीगढ़ रोड कैथल निवासी विक्रमजीत को उसके मकान पर दबिश देकर 33 बोतल देशी शराब सहित काबू किया गया। दूसरे मामले में कौल निवासी राजीव को 12 बोतल देशी शराब सहित काबू किया गया। तीसरे मामले में समाना पंजाब निवासी सुरजीत सिंह को सात बोतल हथकढी शराब सहित पकड़ा गया। चौथे मामले में थाना कलायत पुलिस ने कलायत निवासी सोमपाल को 12 बोतल हथकढ़ी शराब सहित काबू किया है। पांचवें मामले में रमाना रमानी निवासी सोनू को 24 बोतल हथकढी शराब सहित काबू किया गया। छठे मामले में गांव तारागढ के एक खेत कोठा से 170 लीटर लाहण बरामद किया गया। सातवें मामले में थेह बुटाना निवासी हंसराज को 12 बोतल देशी शराब सहित काबू किया गया। सभी के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। संवाद
#148BottlesOfLiquorAnd170LitersOfLiquorRecoveredFromSevenCases #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 03:29 IST
Kaithal News: सात मामलों में 148 बोतल शराब व 170 लीटर लाहन बरामद #148BottlesOfLiquorAnd170LitersOfLiquorRecoveredFromSevenCases #VaranasiLiveNews
