Meerut News: राज्य क्रॉस कंट्री में भाग लेंगे मेरठ के 14 खिलाड़ी
मेरठ। राज्य क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन रविवार से झांसी में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में मेरठ से भी 14 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार ने बताया कि मेरठ से टीम झांसी पहुंच चुकी है। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में चार किमी में आयुषी तोमर, 10 किमी में रूबी प्रतिभाग करेंगी। पुरुष वर्ग में दो किमी में अभि, आठ किमी में अभिषेक, दो किमी में अनव, आठ किमी में दीपांशु, 10 किमी में जीशान, 10 किमी में मोहम्मद, नवीन, सौरभ, छह किमी में शिवा, वासुदेव, छह किमी में कृष और 10 किमी क्रॉस कंट्री में विशाल प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। संवाद
#14PlayersFromMeerutWillParticipateInTheStateCrossCountry #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 18:42 IST
Meerut News: राज्य क्रॉस कंट्री में भाग लेंगे मेरठ के 14 खिलाड़ी #14PlayersFromMeerutWillParticipateInTheStateCrossCountry #VaranasiLiveNews
