Chamba News: चुराह क्षेत्र में 132 आंगनबाड़ी केंद्रों के पास नहीं अपना भवन

चुराह (चंबा)। महिला एवं बाल विकास विभाग तीसा के 132 आंगनबाड़ी केंद्र किराये के मकान में चल रहे हैं। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई वर्षों से 132 आंगनबाड़ी केंद्र किराये के भवन में चल रहे हैं। इस बारे कई बार महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सरकार को सूचित किया गया और सरकार से आंगनबाड़ी केंद्रों के अपने भवन बनाने की मांग की गई लेकिन अभी तक किसी भी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। सरकार की ओर से स्कूली बच्चों और आंगनबाड़ी में पढ़ रहे बच्चों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई गई हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय तीसा की सीडीपीओ बीना देवी ने बताया कि तीसा परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र 195 हैं जिसमें से 20 के सरकारी भवन हैं और 132 आंगनबाड़ी केंद्र किराये के मकान में चल रहे हैं। 43 आंगनबाड़ी केंद्र प्राइमरी स्कूलों में चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार से बजट की मांग की गई है।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 22:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: चुराह क्षेत्र में 132 आंगनबाड़ी केंद्रों के पास नहीं अपना भवन #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews