Sant Kabir Nagar News: एसआईआर में 1271 मिले सही, 69 गांव में नहीं
मेंहदावल। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 294 कुसौना खुर्द पर बीएलओ और बीएलए की संयुक्त बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय कुसौना खर्द पर संपन्न हुई। बीएलओ ने बूथ लेवल एजेंट को एसआईआर फार्म भरने के विषय में जानकारी दी।एआरओ महेंद्रनाथ त्रिपाठी के निर्देशन पर इस बूथ पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरन राय को बीएलओ की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि बूथ पर 1388 मतदाता हैं। बूथ पर मतदाता सूची के निरीक्षण में 1271 मतदाता सही मिले। अन्य 117 मतदाताओं में से आठ मृतक, 40 का सूची में दो बार और 69 लोग गांव में निवास करते नहीं मिले। उन्होंने बताया 1271 मतदाताओं में से कि 242 मतदाताओं की मैपिंग प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी। नो मैपिंग एसआईआर फार्मों की भी मैपिंग प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि देश के प्रत्येक मतदाता की जानकारी मतदाता सूची में पुनः सत्यापित किया जा रहा है। भारतीय निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और स्पष्टता सुनिश्चित करने में सभी को सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधान किसिंजर राय, राघवेंद्र कुमार राय, अब्दुल कलाम, अब्दुल गनी खान, सरवरे आलम, मिथिलेश कुमार, राजीव, रुद्रनाथ राय, मधुलता, यशस्वी राय, धर्मेंद्र, मो.शमीम, सरवर अली, अब्बास अली आदि मौजूद रहे।
#SantkabirnagarNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:25 IST
Sant Kabir Nagar News: एसआईआर में 1271 मिले सही, 69 गांव में नहीं #SantkabirnagarNews #VaranasiLiveNews
