Meerut News: अजराडा में तीन दिन में 125 बंदरों को पकड़ा

मुंडाली। गांव अजराडा में वन विभाग ने अभियान चलाकर तीन दिन में 125 बंदरों को पकड़ा। इस पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्राम प्रधान अब्दुल वाहिद ने बताया कि गांव अजराडा में पिछले काफी समय से बंदरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी। यह ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बने हुए थे। गांव में बंदरों के झुंड दिनभर गलियों, छतों और खेतों में उत्पात मचाते रहते हैं। घर में घुसकर अनाज, कपड़े, घरेलू उपकरण को नुकसान पहुंचा रहे थे। बच्चों, बुजुर्गों को डराने तथा महिलाओं पर झपट्टा मार रहे थे। कई लोगों को काटा भी था। इससे ग्रामीणों में भय व्याप्त था। प्रधान अब्दुल वाहिद ने बताया कि मथुरा से बुलाई गई टीम ने तीन दिन में करीब 125 बंदर पिंजरे में कैद किए। इन्हे दूरदराज नहरों आदि स्थानों पर छोड़ा गया। अभी काफी संख्या में और बंदर बचे हैं जिन्हें पकड़ने का कार्य जारी है।

#125MonkeysCaughtInAjradaInThreeDays #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 21:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: अजराडा में तीन दिन में 125 बंदरों को पकड़ा #125MonkeysCaughtInAjradaInThreeDays #VaranasiLiveNews