Kushinagar News: स्क्रैप और सरिया लदे 12 ट्रक सीज, सात के जीएसटी पेपर में मिली गड़बड़ी
पडरौना। बिहार से यूपी आ रहे स्क्रैप व सरिया लदे 12 ट्रकों को पकड़े जाने के बाद जीएसटी की टीम ने सीज कर दिया है। जांच में जीएसटी चोरी और कागजों में हेराफेरी का मामला सामने आया है। दो ट्रकों के ऑनलाइन जीएसटी जांच में पता चला कि एक बिहार से कुशीनगर के खड्डा और दूसरा कुशीनगर से देवरिया स्क्रैप लेकर जा रहा था। बाकी पांच ट्रकों के चालक मौके से भाग गए। इसके चलते अभी तक इन ट्रकों पर लदे स्क्रैप के बारे में जानकारी नहीं हो सकी है। इसके लिए मोबाइल जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर ने एआरटीओ कुशीनगर से संपर्क किया है। जीएसटी अधिकारियों ने मूव वन और मूव टू की कार्रवाई पूरी कर ली है। पूरे दिन तरायासुजान थाने पर टीम जमी रही। हाईवे के रास्ते जीएसटी चोरी कर वाहनों से सामान एक से दूसरे प्रांत पहुंचाने का खेल पहले से चल रहा है। कुशीनगर सीमा में प्रवेश करने के बाद हाईवे पर सक्रिय जीएसटी लाइनर गैंग विभागीय मिलीभगत से गोरखपुर सीमा में प्रवेश कराते हैं। इस धंधे में शामिल 10 फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर ट्रकों से वसूली करने वाले गैंग के सदस्यों को पुलिस जेल भेज चुकी है। बुधवार को बिहार से स्क्रैप लेकर चले 12 ट्रकों को तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ टोल प्लाजा के पास पुलिस ने रोका। पुलिस को देख पांच ट्रक में सवार चालक और खलासी भाग गए। सात ट्रक के चालक को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है। इसमें एक ट्रक पर सरिया लदा था। मौके पर पहुंची मोबाइल जीएसटी टीम ने जांच शुरू की। देर रात तक तरयासुजान थाने पर जीएसटी के अधिकारी जमे रहे। कुछ चालकों के पास से जीएसटी पेपर मिला। इसमें एक ट्रक का कुशीनगर से देवरिया और दूसरे ट्रक का बिहार से कुशीनगर के खड्डा स्क्रैप लेकर जाने का जीएसटी बना है। मोबाइल जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर संदीप कुमार ने बताया कि जो चालक पकड़े हैं, उनके मोबाइल में ऑनलाइन जीएसटी था। चालकों का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके चलते पता नहीं चला है। सिर्फ दो चालकों के पास कागज मिला है। इसमें एक कुशीनगर से देवरिया और बिहार से कुशीनगर के खड्डा स्क्रैप लेकर जाने का जीएसटी बना है। पांच ट्रक के चालक भाग गए हैं। उनके मालिक से संपर्क करने के लिए एआरटीओ से संपर्क किया गया है। जीएसटी अधिनियम के तहत ट्रकों को सामान समेत सीज कर दिया गया है। तीन दिन बाद इसका वजन कराया जाएगा। तरयासुजान पुलिस की कस्टडी में माल समेत ट्रकों को रखा गया है। लाखों का जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। जीएसटी पेपर की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अभी जांच चल रही है।
#KushinagarNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 00:07 IST
Kushinagar News: स्क्रैप और सरिया लदे 12 ट्रक सीज, सात के जीएसटी पेपर में मिली गड़बड़ी #KushinagarNews #VaranasiLiveNews
