खुशखबरी!: छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 12 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 144 पदों को मिली मंजूरी
छत्तीसगढ़ सरकार ने 12 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही इन केंद्रों के संचालन के लिए कुल 144 नए पदों को भी मंजूरी दी गई है। यह निर्णय वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रावधान के तहत लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरिया, कोंडागांव, बस्तर, जशपुर और बलरामपुर जिलों के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में स्थापित किए जाएंगे। इनमें चिरमिरी के कोरिया कालरी, कोंडागांव के गोलावंड, बैकुंठपुर के मुरमा, राजपुर के सेवारी, दरभा के पोड़ागुड़ा और चिंतापुर, दुलदुला के करडेगा, फरसाबहार के पेटामारा और गंझियाडीह, कुनकुरी के केराडीह सहित अन्य गांव शामिल हैं। प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सा अधिकारी सहित कुल 12 मेडिकल स्टाफ की तैनाती होगी। इनमें ग्रामीण चिकित्सा सहायक, फार्मासिस्ट, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, तीन स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, सहायक ग्रेड-3, वार्ड बॉय और दो आया शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन नए स्वास्थ्य केंद्रों के शुरू होने से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को अपने गांव के पास ही बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। इससे समय पर उपचार संभव होगा और मरीजों को जिला अस्पतालों तक लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर क्षेत्र तक सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें।
#CityStates #Chhattisgarh #Raipur #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:07 IST
खुशखबरी!: छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 12 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 144 पदों को मिली मंजूरी #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #VaranasiLiveNews
