Hamirpur (Himachal) News: टांडा गांव के 12 परिवारों को मिलेगी संपर्क सड़क, कार्य शुरू

संपर्क सड़क से ग्रामीणों को होगा फायदा, घर तक पहुंच रहे वाहनसंवाद न्यूज एजेंसीजाहू (हमीरपुर)। भोरंज उपमंडल की भलवानी पंचायत के वार्ड नंबर पांच के गांव टांडा के ग्रामीणों को आजादी के 78 साल बाद सड़क की सुविधा मिलने की आस जगी है। इससे गांव के 12 परिवारों में खुशी है। टांडा गांव जिले की मुख्य सड़क जाहू से हमीरपुर वाया बाहन्वीं सड़क से करीब 150 मीटर दूर है। सड़क न होने से ग्रामीणों को रोजमर्रा का सामान घरों तक सामान पहुंचाना मुश्किल था। सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने जहां अपनी निजी भूमि दी है, वहीं सरकारी भूमि से अपने कब्जे हटाने में प्रमुखता से कार्य किया है। अब स्थानीय पंचायत गांव तक करीब 9 से 10 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण कर रही है। इससे टांडा गांव तक छोटे वाहन और छोटा टिपर सड़क निर्माण सामग्री को लेकर आसानी से पहुंच रहे हैं।सड़क की सुरक्षा के लिए 15 फीट कंकरीट के डंगे का भी निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों में मीनाक्षी, आशा देवी, राज कुमार, नरेंद्र कुमार, प्रकाश चंद ने बताया कि सड़क सुविधा से लोगों को काफी फायदा होगा। सड़क के निर्माण पर 15वें वित्तायोग से 1 लाख 50 हजार रुपये और तीन लाख रुपये की राशि मनरेगा से खर्च की जा रही है। इसी पंचायत के वार्ड नंबर तीन के ककड़ोट गांव में छह लाख रुपये की लागत से 150 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। भलवानी पंचायत प्रधान अमनदीप ने बताया कि टांडा और ककड़ोट गांव में सड़क निर्माण से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा।

#12FamiliesOfTandaVillageWillGetAConnectingRoad #WorkHasStarted. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 16:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: टांडा गांव के 12 परिवारों को मिलेगी संपर्क सड़क, कार्य शुरू #12FamiliesOfTandaVillageWillGetAConnectingRoad #WorkHasStarted. #VaranasiLiveNews