Lucknow News: विदेश भेजने के नाम पर 11 लोगों से 10 लाख की ठगी, केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाने में निजी कंपनी के दो मालिकों के खिलाफ 10 लाख रुपये की ठगी की एफआईआर कराई गई है। आरोपियों पर 11 लोगों से विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप है। यह केसआजमगढ़ के तहबरपुर निवासी वीरेंद्र कनौजिया ने दर्ज कराया है। वीरेंद्र के मुताबिक, विराज सिंह और असलम सेक्टर-6 स्थित इंटर हेल्प एजेंसी कंपनी के मालिक हैं, जो लोगों को विदेश भेजने का काम करती है। वह कंपनी के जरिये दो बार विदेश जा चुके हैं। मार्च में उनके 10 परिचितों ने उनसे विदेश जाने की इच्छा जताई। वीरेंद्र ने विराज और असलम से उनकी मुलाकात कराई। दोनों ने उसे और 10 साथियों से विदेश भेजने के नाम पर मार्च से मई तक 10 लाख रुपये लिए। जून में वीजा और टिकट देने की बात कही। आरोप है कि ऐसा न होने पर जब वे कंपनी के दफ्तर पहुंचे तो गेट पर ताला मिला। आसपास से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों भाग गए हैं। इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की दो टीमें बनाई गई हैं।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 13:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: विदेश भेजने के नाम पर 11 लोगों से 10 लाख की ठगी, केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowPolice #VaranasiLiveNews