Una News: नलूट के पास युवक से 102 ग्राम चिट्टा पकड़ा

बंगाणा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई संवाद न्यूज एजेंसी थानाकलां (ऊना)। थाना बंगाणा की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव नलूट के पास एक युवक से 102 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान विशाल सिंह, निवासी ग्राम पुखरा, डाकघर जखेडा, तहसील एवं जिला ऊना के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली। इसके आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव नलूट लठियाणी के पास नाका लगाया गया। इस दौरान पैदल जा रहे युवक को संदेह के आधार पर रोका गया और तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 102 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपी को मौके पर हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने नशीला पदार्थ कहां से लाया और इसे कहां सप्लाई करना था। साथ ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। बताया गया है कि शहीद भगत सिंह क्लब लठियाणी ने नशे के खिलाफ अपनी पहल शुरू की है और इसी के तहत आज यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी रोहित चौधरी ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

#102GramsOfChittaSeizedFromAYouthNearNaloot #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 19:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: नलूट के पास युवक से 102 ग्राम चिट्टा पकड़ा #102GramsOfChittaSeizedFromAYouthNearNaloot #VaranasiLiveNews