Una News: मां चिंतपूर्णी मंदिर में 10 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
दोपहर बाद श्रद्धालुओं की लाइनें पुराने बस अड्डे तक पहुंचींप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से आए भक्तों ने मांगी मंगल कामनाएं संवाद न्यूज एजेंसीचिंतपूर्णी (ऊना)। विश्व प्रसिद्ध मां चिंतपूर्णी मंदिर में रविवार को 10 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया और पूजा-अर्चना की। सुबह और दोपहर तक भक्त बिना लंबी कतार में लगे दर्शन कर पाए, जबकि दोपहर के बाद श्रद्धालुओं की कतारें पुराने बस अड्डे तक पहुंच गईं। कम भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को अपेक्षाकृत कम समय में दर्शन का अवसर मिला। मौसम में धुंध और कोहरे के कारण इस बार भीड़ में कुछ कमी दर्ज की गई।जानकारी के अनुसार नए साल की शुरुआत पर हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और देश के विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचे। श्रद्धालुओं ने माता रानी के चरणों में शीश नवाकर नववर्ष को सुख, शांति और समृद्धि से भरपूर बनाने की मनोकामनाएं मांगी।भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर न्यास द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गईं। दर्शन के लिए पर्ची सिस्टम लागू किया गया, ताकि सभी श्रद्धालुओं को व्यवस्थित और सुचारु सेवा मिल सके। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए पुलिस बल और सुरक्षा कर्मियों की पर्याप्त तैनाती की गई। श्रद्धालुओं का कहना था कि माता चिंतपूर्णी अपने नाम के अनुरूप भक्तों की सभी चिंताएं दूर करती हैं। मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल ने बताया कि नए साल के उपलक्ष्य में विशेष पूजा-अर्चना के साथ तमाम व्यवस्थाएं पूरी की गई हैं और उन्होंने सभी श्रद्धालुओं के लिए मंगलमय नववर्ष की कामना की।
#10 #000DevoteesPaidObeisanceAtTheMaaChintpurniTemple. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 18:48 IST
Una News: मां चिंतपूर्णी मंदिर में 10 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश #10 #000DevoteesPaidObeisanceAtTheMaaChintpurniTemple. #VaranasiLiveNews
