सकरी-घेड़ा सड़क के लिए 10 करोड़ मंजूर : कमलेश

देहरागोपीपुर/गुलेर (कांगड़ा)। विधानसभा क्षेत्र देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने बिलासपुर पंचायत के जलख गांव में जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सकरी-घेड़ा सड़क के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है। हरिपुर से सकरी-घेड़ा तक बनने वाली इस सड़क का लगभग 4 करोड़ रुपये का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।जलख दौरे के दौरान विधायक ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को विस्तार से सुना। अधिकतर जन-शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष समस्याओं के निवारण के लिए संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि कभी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसने वाला देहरा क्षेत्र अब विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। विधायक ने इस दौरान क्षेत्र के अन्य विकासात्मक कार्यों के लिए 55 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत करने की बात भी कही। स्थानीय लोगों द्वारा पठानकोट-बद्दी (वाया नगरोटा सूरियां व देहरा) बस सेवा को पुनः शुरू करने की मांग पर विधायक ने आश्वासन दिया कि जनहित में इस रूट को जल्द बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर कांगड़ा राज्य सहकारी बैंक के निदेशक चौधरी सुनील कश्यप, ग्राम पंचायत प्रधान रीना, पूर्व अध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर, पूर्व महासचिव इंद्रजीत शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 20:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सकरी-घेड़ा सड़क के लिए 10 करोड़ मंजूर : कमलेश #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews