Tech Tips: पुराने टीवी को कबाड़ में बेचने से पहले रुकिए, इन 10 स्मार्ट तरीकों से दोबारा इस्तेमाल में लाएं

अक्सर नया और बड़ा टीवी आने के बाद पुराना टीवी (Old TV) घर के किसी कोने में जगह घेरने लगता है। रिपोर्ट् की मानें तो अकेले 2025 में दुनिया भर में 67 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा स्क्रीन वाले डिवाइस (टीवी, मॉनिटर, टैबलेट) कचरे में फेंक दी गईं। लेकिन पुरानी टीवी को कबाड़ समझकर फेंकने के बजाय, इसे थोड़ी सी रचनात्मकता के साथ आप इसे कई कामों में उपयोग में ला सकते हैं। इससे न सिर्फ आपके पैसे बचेंगे, बल्कि पर्यावरण को भी खतरनाक ई-वेस्ट (e-waste) से राहत मिलेगी। आइए जानते हैं वो 10 स्मार्ट तरीके (Smart Uses of Old TV) जिनसे आप अपने पुराने टीवी को नई जिंदगी दे सकते हैं 1. पुरानी टीवी को बनाएं स्मार्ट अगर आपका पुराना टीवी इंटरनेट से नहीं जुड़ता, तो उसे फेंकने की जरूरत नहीं है। मात्र 2,000 से 4,000 रुपये के बीच आने वाली Amazon Fire TV Stick या Google TV Streamer जैसी डिवाइस को टीवी के HDMI पोर्ट में लगाएं। इससे आपका पुराना टीवी तुरंत स्मार्ट टीवी बन जाएगा और आप नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और डिज्नी+ जैसे एप्स का आनंद ले सकेंगे। 2. कंप्यूटर के लिए दूसरा मॉनिटर अगर ऑफिस के काम के लिए लैपटॉप की छोटी स्क्रीन कम पड़ती है, तो पुराने टीवी को अपना दूसरा मॉनिटर बना लें। एक साधारण HDMI केबल के जरिए आप इसे अपने पीसी या लैपटॉप से जोड़ सकते हैं। इससे आपको मल्टीटास्किंग करने और बड़ी स्क्रीन पर फोटो-वीडियो एडिट करने में आसानी होगी। 3. होम सिक्योरिटी मॉनिटर घर में यदि सीसीटीवी कैमरे लगे हैं तो आप पुराने टीवी को सिक्योरिटी कैमरा के लिए परमानेंट स्क्रीन बना सकते हैं। DVR को टीवी से कनेक्ट करते ही आप बड़ी स्क्रीन पर अपने घर के गेट, आंगन या गैराज की लाइव फीड देख सकते हैं। 4. डिजिटल फोटो या आर्ट डिस्प्ले पुराने टीवी को दीवार पर टांगकर एक खूबसूरत डिजिटल फोटो फ्रेम बनाया जा सकता है। USB स्टिक में अपनी यादें या सुंदर पेंटिंग्स लोड करें और टीवी में लगा दें। अगर आप इसके चारों ओर एक लकड़ी का फ्रेम लगवा दें, तो यह किसी महंगी पेंटिंग जैसा दिखेगा। 5. रेट्रो गेमिंग का लें मजा 90 के दशक के गेम्स का असली मजा पुराने टीवी पर ही आता है। आप पुराने वीडियो गेम कंसोल को टीवी से जोड़कर गेमिंग का मजा ले सकते हैं। अगर पोर्ट न हो, तो RCA-to-HDMI अडैप्टर का इस्तेमाल करें। यह आपके बच्चों के लिए एक शानदार गेमिंग जोन बन सकता है। 6. दुकान या ऑफिस के लिए डिजिटल साइनबोर्ड पुराने टीवी को कैफे या दुकान में डिजिटल मेनू कार्ड या साइनबोर्ड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। Yodeck जैसे एप्स के जरिए आप इस पर अपने डेली ऑफर्स या विज्ञापन चला सकते हैं। 7. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए बड़ी स्क्रीन ऑफिस की लंबी मीटिंग्स के दौरान लैपटॉप की छोटी स्क्रीन पर सबको देख पाना मुश्किल होता है। टीवी को अपने लैपटॉप से कनेक्ट करके जूम या गूगल मीट कॉल को बड़ी स्क्रीन पर चलाया जा सकता है। इससे मीटिंग्स ज्यादा प्रोफेशनल और आसान लगेंगी। 8. स्मार्ट डिजिटल कैलेंडर और इंफॉर्मेशन हब किचन या हॉल में पुराने टीवी को लगाकर आप बोरिंग काम को मजेदार बना सकते हैं। इसके अलावा आप घर का डेली शेड्यूल, मौसम का हाल और जरूरी रिमाइंडर्स देख सकते हैं। 9. बच्चों के लिए लर्निंग स्क्रीन पुराना टीवी बच्चों की पढ़ाई और ऑनलाइन क्लास के लिए भी इस्तेमाल हो सकता है। एजुकेशनल वीडियो, प्रेजेंटेशन और डॉक्यूमेंट बड़े स्क्रीन पर ज्यादा साफ दिखते हैं। 10. किसी को गिफ्ट करें अगर खुद इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो टीवी किसी जरूरतमंद, स्कूल या रिश्तेदार को दे सकते हैं। यह सबसे आसान और सामाजिक रूप से अच्छा विकल्प है।

#TechTipsInHindi #National #TechTipsAndTricks #OldTvUses #EWaste #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2026, 18:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tech Tips: पुराने टीवी को कबाड़ में बेचने से पहले रुकिए, इन 10 स्मार्ट तरीकों से दोबारा इस्तेमाल में लाएं #TechTipsInHindi #National #TechTipsAndTricks #OldTvUses #EWaste #VaranasiLiveNews