Nagaur News: आज सुबह 7 से 11 बजे तक होगी बिजली कटौती, सुचारू आपूर्ति और मरम्मत कार्य के लिए सप्लाई बंद
नागौर शहर में रविवार सुबह 7 से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने, तारों के रखरखाव और मरम्मत कार्यों के लिए की जा रही है। जानकारी के अनुसार रविवार को 33/11 केवी जीएसएस रीको से निकलने वाले फीडरों, रीको लेफ्ट, रीको राइट, सलेऊ हॉस्पिटल, बलावा रोड, मेडिकल कॉलेज मंगलम फीडर से जुड़े क्षेत्रों में आवश्यक रखरखाव और मरम्मत कार्यों के चलते बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी। ये भी पढ़ें:Nagaur News:दो बाइकों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, दो गंभीर घायल; शादी समारोह से लौट रहे थे विद्युत तारों के दुरुस्तीकरण, लाइन शिफ्टिंग और अन्य तकनीकी सुधार कार्य इस दौरान किए जाएंगे। सिटी जेईएन अनुराधा ने बताया कि बिजली आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने के लिए तारों का निरीक्षण और आवश्यक लाइन शिफ्टिंग का कार्य भी किया जाएगा। दरअसल गर्मी के मौसम को देखते हुए बार-बार आ रही विद्युत रुकावटों को दूर करने के उद्देश्य से यह कार्य किया जा रहा है। इस मरम्मत कार्य के दौरान नागौर शहर के नाड़ी का नया रिकॉर्ड, बलवा रोड, बिहार, अंबेडकर हाउसिंग बोर्ड, जेएलएन जिला अस्पताल, सरकारी मेडिकल कॉलेज, परिवहन विभाग कार्यालय, मॉडल स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, महादेव नगर, हीरा सिंह नगर, मंगलम मोटर्स, बीकानेर रोड, राजपूत कॉलोनी, कृषि कॉलेज और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
#CityStates #Nagaur #Rajasthan #NagaurCity #PowerSupplyDisrupted #Cut #PowerSupply #33/11KvGssReico #ReicoLeft #ReicoRight #SaleuHospital #BalawaRoad #MedicalCollege #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 07:35 IST
Nagaur News: आज सुबह 7 से 11 बजे तक होगी बिजली कटौती, सुचारू आपूर्ति और मरम्मत कार्य के लिए सप्लाई बंद #CityStates #Nagaur #Rajasthan #NagaurCity #PowerSupplyDisrupted #Cut #PowerSupply #33/11KvGssReico #ReicoLeft #ReicoRight #SaleuHospital #BalawaRoad #MedicalCollege #VaranasiLiveNews
